Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 June 2019

भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मिला मलबा

लापता विमान एएन-32 मलबा

ईटानगर: लापता विमान AN-32 का मलबा आठ दिन बाद 12 हजार फिट नीचे दिखा. मलबा अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में मंगलवार को दिखाई दिया है. विमान का मलबा MI-17 हेलिकॉप्टर से देखा गया है. मलबा पहुंच से अब भी दूर है. इसमें सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बारे में अब-तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. घने पहाडी जंगल होने के चलते हेलिकॉप्टर को वहां नहीं उतारा जा सका है. खराब मौसम की वजह से सर्च अभियान में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

भारतीय वायुसेना ने लापता विमान मिलने की पुष्टि की है. लापता विमान की तलाशी में एयरक्राफ्ट सी-130, एएन-32एस, एमआई-17 हेलिकॉप्टर और थल सेना के कई आधुनिक हेलिकॉप्टर शामिल थे. सर्च अभियान में Satellites और spy planes को लगाया गया. सर्च अभियान में और तेजी लाने के लिए नौसेना के सर्विलांस एयरक्राफ्ट और इसरो के सैटेलाइट को भी शामिल किया गया है.

बता दे AN-32 मालवाहक विमान ने तीन जून की दोपहर 12.27 पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी और एक बजे उसका संपर्क टूट गया था. उसमे 13 लोग सवार थे.

Antonov An-32 दो इंजन वाला टर्बोप्रोप मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है. ये एयरक्राफ्ट रूसी विमान एएन-26 का आधुनिक वर्जन है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus