Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 March 2019 Updated: Mar 19

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की गंगा यात्रा शुरुआत

प्रियंका गांधी गंगा यात्रा

प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की. चुनाव प्रचार का आगाज प्रियंका ने प्रयागराज से किया है. लेटे हनुमान जी के दर्शन और त्रिवेणी संगम पर मां गंगा की पूजा कर प्रियंका गांधी ने 'गंगा यात्रा' शुरू की. इंदिरा गांधी के पश्चात प्रियंका गांधी वाड्रा ने हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह वाराणसी के अस्सी घाट पहुंची. यात्रा से पहले नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक निवास स्वराज भवन में रात्रि विश्राम किया.

प्रियंका गांधी बोट यात्रा गंगा

प्रियंका गांधी ने गंगा यात्रा के दूसरे दिन विंध्यवासिनी देवी के दर्शन किए. उन्होंने दर्शन के बाद विजिटर बुक में जय माता दी लिखा. मंदिर परिसर में मां के दर्शन के लिए लाइन में लगे भक्तों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. विंध्याचल में दर्शन पूजन के बाद कंतित शरीफ दरगाह में चादर भी चढ़ाया.

प्रियंका गांधी विंध्यवासिनी माता पूजा

प्रियंका तीन दिन तक इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी के गंगा तट पर बसे लोगों से सीधा संवाद करेंगी. प्रियंका अपनी लगभग 140 किलोमीटर लंबी गंगा यात्रा में कई मंदिरों में दर्शन करेंगी. विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात भी करेंगी. गंगा यात्रा का समापन 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा.

प्रियंका गांधी ख़वाजा चादर इस्माइल चिस्ती

'गंगा यात्रा' के दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- देश किसी की जागीर नहीं, सरकार गिने-चुने लोगों के लिए काम कर रही हैं. पिछले 45 सालों के बीच बीतें पांच साल में युवाओं को सबसे कम रोजगार मिला है. बेरोजगारी, काला धन, दाऊद को लाने और एक सिर के बदले दस सिर लाने की बात जनता पूछ रही है.

गौरतलब है कि 23 जनवरी को कांग्रेस की महासचिव-प्रभारी नियुक्त होने के बाद से प्रियंका पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटी हुई हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus