News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 March 2019
भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500वे वनडे में जीत
नागपुर: भारत ने 500वे वनडे में दर्ज की जीत दूसरा देश बना. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. भारतीय टीम ने अपना 963वां वनडे इंटरनैशनल मैच खेला. टीम को 414 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. वहीं 40 का कोई परिणाम नहीं मिल सका. इसके अलावा 9 मैच टाई रहे.
भारतीय टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान विराट कोहली(116) ने शतक लगाया. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया मुकाबला. भारतीय टीम 250 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 242 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की.
विराट कोहली को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. विराट ने इस मैच में 116 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 40वां शतक था.
भारत की यह ओवरऑल 500वीं वनडे जीत रही. टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच(कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, मार्क्स स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, झाए रिचर्ड्सन, पैट कमिंस, एंड्रयू टॉय, नाथन कूल्टर नाइल, नाथन लियोन.
सर्वाधिक वनडे जीतने वाले टॉप-5 देश
- ऑस्ट्रेलिया- 558
- भारत- 500
- पाकिस्तान- 479
- वेस्टइंडीज- 390
- श्रीलंका- 379