News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 March 2019
भारत ने सफलतापूर्वक 'मिशन शक्ति' लक्ष्य को किया पूरा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया कहा है कि भारत ने अंतरिक्ष में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. उन्होंने इसका श्रेय DRDO के वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं और इससे जुड़े अन्य लोगों को दिया है. ऑपरेशन 'मिशन शक्ति' को भारतीय वैज्ञानिको ने सफलतापूर्वक पूरा किया. लो अर्थ ऑर्बिट में तीन मिनिट में धरती से 300 किमी दूर एंटी मिसाइल('ए-सैट') से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. इस कारनामे को भारत में विकसित एंटी सैटेलाइट मिसाइल से किया गया. इस तकनीक को Mission Shakti नाम दिया गया है. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था.
इस उपलब्धि से अंतरिक्ष में भारत की कार्यवाही क्षमता पर भी मुहर लग गई है. इस उपलब्धि को हासिल करने वाला भारत चौथा देश बन गया है. अब तक यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी. देश का नाम अब अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले आठ नवंबर 2016 को अचानक ही राष्ट्र को संबोधित किया था जब उन्होंने उच्च मूल्यों वाले करेंसी नोटों का चलन बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद आज अचानक उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया.
गौरतलब है कि देश में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे है. सियासी घोषणाए, लोक लुभावन वादे, पुराना दल छोड़ना नई पार्टी ज्वाइन करना चरम पर है.