News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 March 2019 Updated: Mar 16
न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में फायरिंग से 49 की मौत
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग से 49 लोगों की मौत हुई. 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हमलावर के पास आस्ट्रेलिया की नागरिकता है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से तीन पुरूष हैं और एक महिला है. वहीं हमले के बाद से नौ भारतीय नागरिक लापता हैं. हमलावरों ने लाइव वीडियो बनाते हुए की फायरिंग.
मस्जिद अल नूर में हमले में 42, लिनवुड मस्जिद हमले में 7 की मौत की मौत हुई. न्यूजीलैंड की मस्जिद में लोग शुक्रवार की प्रार्थना के लिए भारी संख्या में जुटे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जुम्मे की नमाज के अल नूर मस्जिद में हमले के वक्त 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, तभी गोलियां की आवाज सुनाई पड़ी थी. हमलावर की पहचान आस्ट्रेलियाई मूल के ब्रेंटन टैरेंट(28) के रूप में की गई.
न्यूजीलैंड क्रिकेट और बीसीबी के बीच संयुक्त समझौते के बाद हेगले ओवल टेस्ट रद्द किया जाता है. शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाना है. हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है. मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए. सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया.
क्राइस्टचर्च के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. देशभर की मस्जिदों को बंद करने के लिए कहा गया है.
हमलावरों के वाहनों से जुड़े विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी एक दक्षिणपंथी चरमपंथी है जिसके पास आस्ट्रेलिया की नागरिकता है. वह आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. इस घटना से देश की 50 लाख की आबादी में शोक की लहर है.