News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 May 2019
ओडिशा बीजद की चंद्रानी मुर्मू देश की युवा सांसद बनी
भुवनेश्वर: ओडिशा बीजद की विजेता प्रत्याशी चंद्रनी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद बनी. राज्य की आदिवासी बाहुल्य क्योंझर सीट पर 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हुए थे. क्योंझर लोकसभा सीट पर चंद्रनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनंत नायक और कांग्रेस के मोहन कुमार हेम्ब्रम को हरा कर 66 हजार वोट से शानदार जीत हासिल की है. चंद्राणी लोकसभा में अब तक की सबसे युवा महिला सांसद भी होंगी.
ओडिशा की 25 वर्षीय चंद्रनी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है. बीटेक करने के बाद वे नौकरी खोज रही थी. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. लेकिन वे चुनाव लड़ी और सांसद बन गई. चुनाव में टिकट दिलवाने उनके चाचा हरमोहन सोरेन ने उनका सहयोग किया. वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीती हैं. युवाओं के लिए रोजगार चंद्राणी ने अपनी प्राथमिकता सूची में रखा है. 16 जुलाई को उनका 26वां जन्मदिन है.
इस बार बेंगलुरु साउथ से जीते तेजस्वी सूर्या(28 साल) भाजपा के सबसे युवा सांसद हैं. इस बार की संसद पिछली बार से ज्यादा पढ़ी-लिखी है. 17वीं लोकसभा में सबसे ज्यादा महिलाएं संसद पहुंची हैं. ओडिशा से 33 प्रतिशत महिलाओं ने जीत हासिल की है. 225 सांसद ग्रेजुएट हैं, सिर्फ 7 जनप्रतिनिधि पांचवीं से कम पढ़े लिखे हैं.
लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट पर देश भर की निगाहें थीं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा यहां से उम्मीदवारी कर रहे थे पूरे देश में मोदी लहर थी. इसके बाबजूद पात्रा यहाँ से चुनाव हार गए.
16वी लोकसभा में हरियाणा की हिसार सीट से दुष्यंत चौटाला 26 वर्ष के देश के सबसे युवा सांसद बने थे.