Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 May 2019

फानी तूफ़ान का उड़ीसा में कहर, पश्चिम बंगाल पहुंचा

तूफ़ान फानी ने मचाया कहर

भुवनेश्वर: भीषण चक्रवाती तूफान 'फानी' ने ओडिशा के तट भारी तबाही मचाई. तबाही मचाने के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचा तूफ़ान. 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाए, बारिश हुई. दिन में रात सा नजारा दिखा. कही कार उडी तो कही होर्डिंग और कच्चे-पुराने मकानों की छत उडी. तूफ़ान में बिजली के खंभे उखड़ गये तथा मोबाइल फोन के टावर क्षतिग्रस्त हुए. सैकड़ो ट्रेन रद्द की गई, बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुर्सी क्षत उडी.

तूफ़ान फानी से पेड़ उखड़े

एनडीआरएफ, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं. ओडिशा में अब तक तीन लोगों की मौत हुई और अन्य घायल है.

तूफ़ान फानी से ट्रेन रद्द-पेड़ उखड़े

जान-माल की क्षति रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, ओडिशा डिजास्टर मैनेजमेंट, रैपिड एक्शन फोर्स, फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था करने के लिए 5000 किचन बनाए गए हैं. वर्ष 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान 'फानी' के कारण भुवनेश्वर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा को रद्द किये जाने की घोषणा की गई. तूफ़ान-बारिश से बिजली-टेलीफोन सेवा ठप्प हुई, सरकार ने राज्यों की सहायता के लिए एक हजार करोड़ जारी किए. श्रीकाकुलम में कई मकान तबाह, बंगाल, आंध्र समेत पांच राज्यों पर भी इसका असर पड़ा.

राहत-बचाव टीम ने 500 से अधिक गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, कई घरों में गूंजी किलकारियां. फानी चक्रवात के बाद एक रेलवे अस्पताल में पैदा हुई बच्ची का नाम डॉक्टरों ने 'बेबी फानी' रखा. बच्ची का जन्म सुबह 11 बजे मंचेश्वर के एक रेलवे अस्पताल में हुआ. फानी तूफान की वजह से चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश के चार जिलों- पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम से आचार संहिता हटा ली है.

इमरजेंसी नंबर ओडिशा- 06742534177, गृह मंत्रालय- 1938, सिक्युरिटी- 182

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus