Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 May 2019

सीआईएससीई का 10वी(ICSE)और 12वीं(ISC)का रिजल्ट जारी

सीआईएससीई 10वी, 12वी रिजल्ट

भोपाल: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) ने 10वीं(आईसीएसई) और 12वीं(आईएससी) परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए. ICSE 10th में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए. ISC 12th में 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर घोषित किया गया है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है. कक्षा 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में और बंगलूरू की विभा स्वामीनाथन ने ह्यूमेनिटी में 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले पहले छात्र बने. वही 10वी में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया.

12वीं(ISC) में दूसरे स्थान पर 99.75 फीसदी अंकों के साथ 16 विद्यार्थी हैं. तीसरे स्थान पर 99.50 फीसदी अंकों के साथ 36 स्टूडेंट्स हैं.

10वीं(ICSE) में दूसरे स्थान पर 99.40 फीसदी अंकों के साथ 10 विद्यार्थी हैं. तीसरे स्थान पर 99.20 फीसदी अंकों के साथ 24 स्टूडेंट्स हैं.

इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 4 फरवरी से शुरू हुई थी. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई(10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी(12वीं - इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है.

इस साल ISC(12) की परीक्षा में कुल 1080 स्कूलों के 86,713 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. साउदर्न रीजन: 98.91%, वेस्टर्न रीजन: 98.13%, इस्टर्न रीजन: 96.66%, नॉर्दर्न रीजन: 95.76% रिजल्ट रहा. वही अब्रॉड का रिजल्ट: 99.69%. पिछले साल के मुकाबले इस बार का रिजल्ट 0.31 प्रतिशत बेहतर रहा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus