News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 May 2019
आईपीएल 2019 का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया
हैदराबाद: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला रविवार रात को खेला गया. मुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच जीता और आईपील 2019 का ख़िताब अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस का यह चौथा ख़िताब है. दोनों टीमे अब तक तक सबसे ज्यादा 3-3 बार आईपीएल चैम्पियन बन चुकी है. मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बैटिंग की और सीएसके को 150 रनों का लक्ष्य दिया था. जबाब में सीएसके 148 रन ही बना सकी और 1 रन से ख़िताब हाथ से निकल गया. दीपक चहर ने 3 विकेट चटकाए हैं. वॉटसन ने 80 रनों की पारी खेली लेकिन वो आखिरी मौके पर रन आउट हो गए.
इंडियन प्रीमियर लीग का 12वा सीजन 23 मार्च से शुरू हुआ था.
आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 17 जीते हैं, जबकि 11 में उसे हार झेलनी पड़ी है. टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमें चौथी बार आमने-सामने थी. इससे पहले दोनों 2010, 2013 और 2015 के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. चेन्नई के खिलाफ लगातार चार मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली मुंबई पहली टीम है.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), फैफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.