Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 May 2019

चुनाव एग्जिट पोल सर्वे में एनडीए की वापिसी के संकेत

एग्जिट पोल एनडीए की वापिसी

भोपाल: लोकसभा चुनाव का सातवे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न 60% वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. मतगणना से पहले एग्जिट पोल के सर्वे ने मोदी सरकार की वापसी के संकेत दिए है. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए 8 बड़े राज्यों में क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. ये आठ राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 542 लोकसभा सीटों में से 339 और 365 सीटों के बीच मिलने जा रही हैं.

एग्जिट पोल के सर्वे के बाद बीजेपी में हर्ष की लहर है. शेयर मार्केट में भी उछाल आया, निफ्टी सेंसेक्स ऊचाईयों पर बंद.

सर्वे में मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान की 25 सीटों में 23 से 25 सीटें बीजेपी के पास जाती दिख रही हैं. छत्तीसगढ़ 11 सीटों में 7 से 8 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के आसार हैं. महाराष्ट्र में NDA को 38 से 42 सीटें मिल सकती हैं. 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में यहां बीजेपी को 19 से 23 सीट मिलने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 से 68 सीट मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल एक तरह का सर्वे होता है जिसे कुछ कंपनियां और संस्थान मिलकर कराते हैं. वोट देकर निकलने के ठीक बाद मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. एग्जिट पोल हमेशा ठीक नहीं होते हैं कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं.

एग्जिट पोल विभिन्न न्यूज चैनल्स और एजेंसियों द्वारा किए गए हैं. इनमें जो एग्जिट पोल प्रमुख हैं, वे इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल(India Today- Axis Exit Poll), एबीपी न्यूज एग्जिट पोल(ABP News Exit Poll), न्यूज 18-आईपीएसओएस एग्जिट पोल(News 18 Exit Poll), टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल(Todays Chanakya Exit Poll), सी-वोटर एग्जिट पोल(C Voter Exit Poll)। इसके अलावा टाइम्स नाऊ-ओआरजी एग्जिट पोल(Times Now-ORG Exit Poll), रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल(republic tv exit poll) आदि है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus