Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 May 2019

नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने विशेष विधानसभा सत्र की मांग की

विशेष विधानसभा सत्र की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई ने दावा किया, राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है. विधानसभा सत्र बुलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को पत्र लिखा. गोपाल भार्गव के बयान से सियासी गलियारों में हडकंप की स्थिति है. लोकसभा चुनाव में आए विभिन्न एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को मिलती बढ़त से पार्टी काफी उत्साहित है. वही कांग्रेसी खेमे में बेचैनी है.

गोपाल भार्गव ने कहा वे कई मुद्दों पर बात करने के लिए राज्यपाल को पत्र भेजकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो हार्स ट्रेडिंग में भरोसा नहीं करते, कांग्रेस की सरकार खुद ही गिर जाएगी. इसी सत्र में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का शक्ति परीक्षण भी हो जाएगा. राज्य में कांग्रेस को सिर्फ 2 से 3 सीटें मिल रही है, इसका मतलब है की राज्य की कांग्रेस सरकार पर से जनता का भरोसा उठ गया है. भारतीय जनता पार्टी को 29 में से 26-27 सीटें आने की संभावना है.

अभी राज्य की 230 विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास 114 और भाजपा के पास 109 सदस्य है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद तंवर की हत्या पर कहा कांग्रेस मध्य प्रदेश को पश्चिम बंगाल बनाने पर तुली है. पराजय सुनिश्चित है, इससे बौखलाकर अब कांग्रेस हिंसा का सहारा ले रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. तंवर को सिर्फ इसलिए गोली मारी गई, क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था, भाजपा के लिए काम किया था. जो हत्यारे हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए. हत्या का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ता अरुण शर्मा पर है, जिन्हें राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट का करीबी बताया जा रहा है.

मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा के विधानसभा सत्र की मांग पर ट्वीट कर तंज कसा है. कहा है कि मप्र सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग रहे है गोपाल भार्गव जी को विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. अब भार्गव जी को मंत्री रहते हुए पंचायती विकास मंत्रालय में किए गए 'कारनामों की जांच' का डर सता रहा है. भार्गव जी, आप कितने भी फ्लोर टेस्ट करवा लो आप आपके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से बच नहीं सकते.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus