News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 May 2019
राष्ट्रपति कोविंद को मोदी ने लोकसभा भंग करने सौपा इस्तीफ़ा
नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की 16वीं लोकसभा भंग करने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपना और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का भी इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है. मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के स्टाफ से भी मुलाकात की. साथ ही उन्हें पांच साल की मेहनत और लगन के लिए धन्यवाद दिया. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमे सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, मेनका गांधी, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर आदि शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की आशीर्वाद लिया.
वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा. 17वीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है. अब मोदी 2.0 लोकसभा का गठन होगा मंत्रालयों के बंटबारे पर अटकले तेज हुई. वहीं, कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले मोदी वाराणसी और गुजरात का दौरा करेंगे. पीएम का 28 मई को वाराणसी जाने का कार्यक्रम तय है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले आए लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) को जबर्दस्त जीत हासिल हुई है. 542 सीटो के चुनावी रिजल्ट में एनडीए को 348(बीजेपी 303) सीटो पर जीत, यूडीए 92(कांग्रेस 52) और अन्य को 102 सीटे प्राप्त हुई है.