Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 November 2019

इसरो ने कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लांच

इसरो कार्टोसैट-3 सैटेलाइट लांच

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच किया. कार्टोसैट अमेरिका के कॉमर्शियल उद्देश्य वाले 13 छोटे सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष तक लेकर गया. कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष से जमीन की 1 फीट से भी कम ऊंचाई की फोटो ले सकता है. इस कैमरे के जरिए बेहद बारीक चीजों को भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकेगा. इसमे हाई रिजोल्यूशन तस्वीर लेने की क्षमता है. यह देश का अब तक सबसे बेहतरीन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है. इस सैन्य जासूसी सैटेलाइट को PSLV-C-47 के जरिए पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाया.

कार्टोसैट-3 को भारत की आंख भी कहा जा रहा है क्योंकि इससे बड़े स्तर पर मैपिंग की जा सकेगी जिससे शहरों की प्लानिंग और ग्रामीण इलाकों के संसाधनों का प्रबंधन भी किया जा सकेगा.

पीएसएलवी-सी47 एक्सएल कनफिगरेशन में पीएसएलवी की 21वीं उड़ान है. कार्टोसैट-3 सैटेलाइट सेना के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है. इसका भार 1,625 किलोग्राम था. Cartosat-3 अपनी सीरीज का नौवां सैटेलाइट है. कार्टोसैट-3 पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा.

इसरो मार्च के अंत तक 13 और सैटेलाइट की लांचिंग करेंगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus