Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 November 2019

पूर्व सीएम कैलाश जोशी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई

पूर्व सीएम कैलाश जोशी निधन

देवास: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी पंचतत्व मे विलीन हुए. उन्हे देवास मे गृह नगर हाटपिपलिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनके छोटे बेटे योगेश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी चिता को मुखाग्नि दी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कैलाश जोशी के निधन से मध्य प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है. उनके निधन पर मध्य प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ मे 1 दिवसीय शोक घोषित किया गया.

पूर्व सीएम कैलाश जोशी अंतिम संस्कार

90 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री जोशी का रविवार को निधन हो गया था. उनकी पार्थिव देह को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित किए.

राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दौरान सरकारी स्तर पर कोई भी मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा.

उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक शामिल थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

कैलाश जोशी मध्य प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी सीएम थे. जोशी मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के जनसंघ से लेकर भाजपा तक इस लंबे सफर के सबसे बड़े पुरोधा थे. 1955 में देवास की हाटपीपल्या नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीत कर राजनीतिक सफर शुरू किया था. 1962 से लगातार 7 विधानसभा चुनाव बागली सीट से जीते. 1977 इमरजेंसी हटने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम बने थे. 1980 में भाजपा के गठन के बाद प्रदेश अध्यक्ष बने और 1984 तक इस पद पर रहे. 10 साल भोपाल के सांसद भी रहे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus