News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 November 2019
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के रूप मे ली शपथ
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 18वे मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ग्रहण की. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ के बाद उद्धव ने घुटने के बल बैठकर लोगों का अभिवादन किया, मोदी ने फोनकर मुख्यमंत्री को बधाई दी. कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी पार्क मे किया गया. काफी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में आज शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने मिलकर सरकार का गठन किया. 6 दिन पहले ही शनिवार को राज्यपाल ने भाजपा के देवेंद्र फडनवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी. 80 घंटे मे अल्पमत मे आने के बाद सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफा सौप दिया था.
शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ. कांग्रेस के विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थारोट और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण से पहले उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र सामना से इस्तीफा दे दिया है. उद्धव ठाकरे बतौर संपादक सामना में अपना लेख लिखते रहे हैं. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने 23 जनवरी 1988 को सामना की शुरुआत की थी.
शिवसेना के दो नेता मनोहर जोशी व नारायण राणे पहले मुख्यमंत्री बन चुके है. उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं. महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार से वे पहले मुख्यमंत्री है. उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे से राजनीति का ककहरा सीखा है. राज ठाकरे बाल ठाकरे के समय शिवसेना में नंबर दो के नेता थे. राज ने अपनी सूझबूझ और राजनीतिक समझ से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. परिवार में कलह के बाद उद्धव-राज की राहें जुदा हो गई थी.
सरकार गठन की कवायद के बीच 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को शुरू हुआ था, जिसमें नव निर्वाचित 285 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी.
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता जयंत पाटील ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जानकारी दी. किसान, रोजगार और विकास की बात की कहा यह सरकार किसानों के लिए काम करेगी, मजबूत सरकार होगी.
शिवाजी पार्क शपथ समारोह कार्यक्रम मे कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल, एनसीपी के नेता नवाब मलिक, प्रफुल्ल पटेल, राज ठाकरे, मुकेश अंबानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके नेता स्टालिन, शिवसेना नेता मनोहर जोशी, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे दिग्गज नेता मौजूद हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी थे.