News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 November 2019
अयोध्या विवाद कोर्ट का फैसला, मंदिर निर्माण अनुमति मिली
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के पाँच जजो की संवैधानिक पीठ ने अयोध्या मामले मे शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। विवादित जमीन रामलला मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू पक्ष को देने का फैसला सुनाया। मुस्लिम समुदाय को अयोध्या मे मस्जिद निर्माण करने 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया। फैसले का सभी पक्षो ने स्वागत किया अयोध्या में मंदिर-मस्जिद निर्माण का रास्ता खुला। पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया। बोले राम मंदिर के बाद अब राष्ट्र निर्माण में जुटें लोग।
अयोध्या विवाद पर अंतिम फैसला मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सुनाया। पांच जजों की पीठ में चीफ जस्टिस के अलावा न्यायमूर्ति एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले जस्टिस कलिफुल्ला, श्रीराम पांचू और श्रीश्री रविशंकर की प्रशंसा की। अयोध्या विवाद 134 साल से भी अधिक संवेदनशील पुराना विवाद था। मामले मे 40 दिन लगातार सुनवाई चली थी।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है। अयोध्या समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस प्रशासन ने देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही थी, सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल और कॉलेजो मे अवकाश घोषित किया गया था।
कोर्ट ने राम मंदिर बनाने के लिए तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाने के निर्देश दिए है। अदालत ने कहा कि 02.77 एकड़ जमीन केंद्र सरकार के अधीन ही रहेगी। बाबरी मस्जिद को गिराना गलत बताया।
कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े और शिया वक्फ बोर्ड के दावों को खारिज कर दिया है। निर्मोही अखाड़े के प्रवक्ता कार्तिक चोपड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी 150 साल पुरानी लड़ाई को पहचाना, इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं। अदालत ने निर्मोही अखाड़े को ट्रस्ट में उचित जगह दी है।
कोर्ट के फैसले को हर वर्ग के लोगों ने खुले दिल से स्वीकार किया है। अयोध्या मामले के एक याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने फैसले पर खुशी जताई। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारुकी ने कहा कि बोर्ड कोर्ट के फैसले पर कोई पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है।
9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद खास है। यह इस लिहाज से भी खास है क्योंकि इसी दिन भारत के सुप्रीम कोर्ट ने वर्षों पुराने अयोध्या मामले पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। वहीं तीस वर्ष पहले आज ही के दिन यानि 9 नवंबर 1989 को बर्लिन की दीवार को ढहा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। पाकिस्तान पीएम इमरान खान का शुक्रिया अदा किया।