News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 November 2019
देवेंद्र फड़नवीस ने ली सीएम पद की शपथ, शिवसेना पहुंची कोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजीत पवार ने मिलकर सरकार का गठन किया. शनिवार सुबह राष्ट्रपति शासन समाप्त कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शिवसेना ने बीजेपी को नई सरकार गठन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी. शिवसेना ने अपनी याचिका में मांग की है कि राज्यपाल के उस आदेश को रद्द किया जाए जिसमें उन्होंने सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गवर्नर की ओर से बीजेपी और अजित पवार को सरकार बनाने को न्यौता दिए जाने को असंवैधानिक बताया है.
सियासी उथल-पुथल के बाद शिवसेना-एनसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि हमारे पास नंबर है. बैठक मे 48 एनसीपी विधायक मौजूद थे. एनसीपी ने अजीत पवार पर भी बड़ी कार्रवाई की, उनको विधायक दल के नेता पद से हटाया.
उधर, इस पूरे घटनाक्रम से बौखलाई कांग्रेस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने में बेशर्मी की अपनी सारी हदें पार कर दी हैं.