News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 October 2019
चिकित्सालय में मृतक के साथ अमानवीयता, 5 डॉक्टर सस्पेंड
शिवपुरी: जिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया. मृतक के शव के साथ अस्पताल में मौजूद अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती. पलंग पर घंटो पड़े रहे शव में चींटिया लगी आँखों को कुतर दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की. घटना के जांच के आदेश, जांच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे.
मामले में शिवपुरी कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पीके खरे सहित एक डॉक्टर और तीन नर्सों को निलंबित कर दिया है. ग्वालियर के कमिश्नर के आदेश पर शिवपुरी कलेक्टर ने कार्यवाही की.
मंगलवार से घटना के तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. फोटो में पत्नी रामश्री लोधी को पति के शव से चीटियों को हटाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. मृतक बालचंद्र लोधी टीबी का मरीज था. सुबह 6:00 बजे मौत हो गई थी 8:00 बजे तक अस्पताल को पता ही नहीं चला.
शिवपुरी जिला चिकित्सालय में लापरवाही की घटना नई बात नहीं है. इससे पहले जिला अस्पताल में चूहों ने एक नवजात की अंगुली काट ली थी. एक भर्ती मरीज की गला रेतकर सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी.