Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 October 2019

पहले राफेल विमान की रक्षामंत्री सिंह ने की शस्त्र पूजा

राफेल विमान शस्त्र पूजा

नई दिल्ली: दशहरा और वायुसेना दिवस पर देश को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की राजधानी पेरिस के बरदो शहर में मेरिनियाक एयरबेस पर राफेल विमान रिसीव किया. विधिवत दशहरा शस्त्र पूजा की. सिंह ने पहले राफेल विमान में करीब 30 मिनिट तक उड़ान भरी. इसके साथ ही वह देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं जिन्होंने राफेल में उड़ान भरी है. उन्होंने पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति जैकी शिराज को श्रद्धांजलि दी.

पहले राफेल पर RB001 नंबर लिखा है. RB यानी राकेश भदौरिया(राकेश कुमार सिंह भदौरिया). हाल ही में वायुसेना चीफ का पदभार संभालने वाले आरकेएस भदौरिया ने राफेल डील में अहम भूमिका निभाई थी. यही कारण है कि उनके सम्मान में भारत को मिलने वाले पहले राफेल को यह नंबर दिया गया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज दशहरा है और आज 87वां वायुसेना दिवस भी है. आज का दिन कई मायनों में अहम है. भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. मैं फ्रांस का शुक्रगुजार हूं.

भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल एयरक्राफ्ट के लिए साल 2016 में करार किया था. करीब 59 हजार करोड़ रुपये में सौदा हुआ था. चार विमानों की पहली खेप अगले साल मई तक ही भारत आएगी. सभी 36 राफेल जेट विमान सितंबर, 2022 तक भारत पहुंचने की संभावना है.

राफेल की हैंडओवर सेरेमनी में फ्रांस के शीर्ष सैन्य अधिकारी तथा राफेल के विनिर्माता दसाल्ट एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus