Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 october 2019

तेजस ट्रेन में विलंब होने पर यात्रियों को मिलेंगा मुआवजा

ट्रेन विलंब पर मुआवजा

लखनऊ: आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों को तोहफा दिया. नई शुरू होने वाली तेजस ट्रेन अगर देरी से पहुँचती है तो रेलयात्रियो को मुआवजा दिया जायेंगा. रेलवे का यह नए तरह का यात्री तोहफा है. आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी मिलेंगा. यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति के लिए भी 1 लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है. ट्रेन दिल्ली से लखनऊ का सफर 6 घंटे में तय करेंगी. सफर में खाने की भी व्यवस्था है. तेजस एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ के बीच चार अक्टूबर से चलेंगी. ट्रेन की कमर्शियल रनिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी.

अगर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे विलंब से चलती है तो यात्रियों को 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा. एक घंटे से अधिक विलंब होने पर 100 रुपये मिलेगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह सेमी हाइस्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का सेंकंड रेक है, जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. तेजस एक्सप्रेस का पहला रेक पिछले साल जून में शुरू हुआ था. उसका मुंबई-गोवा मार्ग पर सफल संचालन हो रहा है.

इस ट्रेन के यात्रियों को सामान घर से बोगी तक लाने के लिए विशेष सुविधा मिलेंगी. बोगी के दोनों तरफ सेंसर वाले स्लाइडिंग दरवाजे हैं. हर बोगी में 6 सीसीटीवी कैमरे. 78 सीट की चेयरकार बोगी ग्रुप बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है. विमानों की तर्ज पर ट्रेन में किसी के भी जरूरत होने पर सफेद बटन पुश किए जाने पर आई हेल्प यू कहकर उसकी समस्या का समाधान करने का सुझाव दिया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus