News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 October 2019
जस्टिस अरविंद बोबडे सीजेआई नियुक्त, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
नई दिल्ली: जस्टिस शरद अरविंद बोबडे 18 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति कोविंद ने उनको 47वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करने को मंजूरी दी| 63 वर्षीय जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उनका कार्यकाल 13 महीने 15 दिन का है। गोगोई ने 3 अक्टूबर, 2018 को 46वें मुख्य न्यायाधीश पद के रूप में शपथ ली थी।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने परंपरानुसार 18 अक्टूबर को कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर जस्टिस बोबडे को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी।
जस्टिस रंजन गोगई देश के सबसे ज्यादा संवेदनशील मुद्दे अयोध्या भूमि विवाद के मामले की सुनवाई कर रहे हैं। बोबडे राम मंदिर पर चल रहे मामले की सुनवाई करने वाली स्पेशल बेंच में भी शामिल हैं। बोबडे सीजेआई गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति में शामिल थे।
जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से ही कानून की डिग्री ली। उन्होंने 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल ज्वाइन किया था। न्यायमूर्ति बोबडे साल 2000 से न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। जस्टिस बोबडे अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने थे। उन्हें अक्टूबर 2012 में 39वें मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया था। अप्रैल 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति दी गई। सुप्रीम कोर्ट में जज होने के साथ ही वह महाराष्ट्र की नेशनल लॉ यूनिवर्टी के चांसलर भी हैं।