News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 October 2019
सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से राहत पैकेज की मांग की
नई दिल्ली: सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी. राज्य के लिए 16 हजार करोड़ रु राहत पैकेज की मांग की है. राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. राजस्व विभाग के अनुसार, प्रदेश के 52 में से 39 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से बहुत अधिक क्षति हुई है. अतिवृष्टि से प्रदेश की सोयाबीन, कपास, उड़द की फसल बर्बाद हो गई है. राज्य सरकार ने केंद्र की और से सर्वे करने आई टीम के समक्ष भी राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 11,906 करोड़ रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता मांगी थी.
कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मध्य प्रदेश में 16 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की सर्वे रिपोर्ट सौपी है. पीएम से वित्तीय सहायता मुहैया कराने का औपचारिक अनुरोध भी किया है. राज्य में बारिश का दौर जारी है. सरकार से कहा पुन: केंद्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन हो सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि वह इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार की हर संभव मदद करेंगे.