News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 October 2019
मध्यप्रदेश के इंदौर में 'मैग्निफिसेंट एमपी' का हुआ आयोजन
इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. देश के दिग्गज उद्योगपति समिट में शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. उपस्थित उद्योगपतियों ने प्रदेश को निवेश के लिए नंबर वन बताया. वेब माध्यम से भी संवाद-संदेश स्थापित किया गया. राज्य में उद्योगों-निवेश को आमंत्रित करने के लिए इस समिट का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में राज्य में उद्योगों के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.
समिट में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उद्योगपतियों से संवाद किया. राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी बोर्ड मीटिंग के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया.
निवेशक सम्मेलन से पहले सीएम कमलनाथ ने 559 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं शुरू कीं.