News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 September 2019
रिलायंस जिओ की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विसेज हुई लांच
मुंबई: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस जियो फाइबर सर्विसेज लांच की. देश में अभी औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड स्पीड करीब 25 एमबीपीएस है. जियो फाइबर भारत की पहली 100 प्रतिशत ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है. इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी. जिओ फाइबर में टीवी, विडियो कलिंग और कॉन्फ्रेसिंग सहित कई सुविधाएं है. यह तीनों सेवाएं रिलायंस अपने जियो फाइबर के जरिए आपके घर तक लेकर आएगा. सिर्फ एक सर्विस लेकर आप एक साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन फोन और केबल टीवी का लुत्फ ले सकते हैं.
जियो ने फाइबर की टैरिफ श्रेणी जारी की. हर प्लान के साथ 2500 रु. देने होंगे, जिसमें 1500 रु. रिफंडेबल होंगे और 1000 रु. इंस्टॉलेशन चार्ज लगेगा. सभी प्लान के साथ 5000 रु. का जियो होम गेटवे और 6400 रु. का 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा. जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये से 10,000 रु तक के है.
रिलायंस जियो ने 14 अगस्त को अपनी फाइबर सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की थी.
जियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो चुका है. ग्राहक इस ब्रॉडबैंड सर्विस की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com या फिर My Jio App से करा सकते हैं.