News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 September 2019
गणेश विसजर्न के दौरान नाव पलटने से 12 की हुई मौत
भोपाल: राज्य में गणपति विसर्जन के दौरान दुखद हादसे में 12 की मौत हुई. हादसा नाव पलटने की वजह से हुआ. एनडीआरएफ की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य चलाया. बचाव दल ने 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. छोटे तालाब के खटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई. सीएम कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 11-11 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया.
गणेश विसर्जन के दौरान कई लोग नाव में सवार थे, तभी नाव पलट गई और कई लोग डूब गए. दो नावों में करीब 19 लोग सवार थे. दोनों नावें जुड़ी हुई थीं. इनके बीच में मंच बनाकर विसर्जन के लिए प्रतिमा रखी थी. प्रतिमा विसर्जित करते वक्त एक नाव पलटी तो लोग दूसरी पर कूद गए. संतुलन बिगड़ने के चलते दूसरी नाव भी डूब गई.
राज्य सरकार ने मृतको के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया. मारे गए लोग पिपलानी इलाके के 100 क्वार्टर के रहने वाले थे. मरने वालों में एक मुस्लिम लड़का भी था. दो नाविकों पर केस दर्ज किया गया है.
इस बीच मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जिस जगह घटना हुई, वहां मध्य प्रदेश होमगार्ड और राज्य आपदा बचाव दल(एसडीआरएफ) का मुख्यालय है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने घटना पर दुख जताया है.
गणेश प्रतिमा विजर्सन के दौरान डूबने से मुंबई में भी कई लोगों की मौत हो गई. विसर्जन के दौरान रत्नागिरी जिले में तीन, नासिक, सिंधुदुर्ग, सतारा जिलों में 2-2 और धुले, बुलढाणा व भंडारा जिलों में 1-1 व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.