Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 April 2020

अभिनेता ऋषि कपूर, इरफ़ान खान निधन, बॉलीवुड में शोक

अभिनेता ऋषि कपूर निधन

मुंबई: मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर. कल बुधवार को इरफ़ान खान का निधन हो गया था. ऋषि कपूर के निधन के बारे में सुनकर देश से बाहर भी कई हस्तियां गमजदा हैं. 67 साल के ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. बुधवार रात को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने बेटी रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई नहीं आ सकीं, रणबीर और नीतू के अलावा आलिया और करीना मौजूद रहे. मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह पर अंतिम संस्कार किया गया.

अभिनेता इरफ़ान खान

कपूर के इंतकाल से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है, हर कोई उन्हें आखिरी विदाई देना चाहता होगा, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से केवल 24 लोगों को ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त मिली.

चुन्नी गोस्वामी कोलकाता

ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यूयॉर्क इलाज के लिए गए थे. वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे.

ऋषि कपूर के पिता राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में हुआ था. 1947 में बंटवारे के बाद कपूर खानदान भारत आ गया था. सरहद पार से पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी शोक प्रकट किया है.

नीतू कपूर और रणबीर के अलावा करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल अंबानी, आलिया भट्ट, श्मशान घाट पर ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे.

ऋषि कपूर अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा को छोड़ गए हैं.

वही अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले 54 वर्षीय फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया था. इरफान काफी लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे. दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए खाक किया गया, जहां पर सिर्फ 20 लोगों के आने की ही अनुमति दी गई.

पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक जिले में मुस्लिम परिवार में हुआ था. बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी धूम मचाई थी. 30 साल के फिल्मी करियर में 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है.

महान फुटबॉलर और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी खेलने वाले चुन्नी गोस्वामी(Chuni Goswami) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया. गोस्वामी ने भारत के लिए बतौर फुटबॉलर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus