News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 April 2020 Updated: Apr. 29
चार धाम यात्रा केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए
केदारनाथ: चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. विश्व और राष्ट्र कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ की प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. पुजारियों ने रूद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई. मंगलवार को केदारनाथ में मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने पंचमुखी भोग मूर्ति की पूजा-अर्चना की. केदारनाथ के कपाट खोलते समय भक्तों की भीड़ कम रही.
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ भगवान के कपाट मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में प्रातः 6:10 पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद खोले गए. इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. केदानाथ जी के कपाट 6 महीने के लिए खोले गए है.
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 26 अप्रैल को पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से गौरीकुंड के लिए रवाना हुई और 27 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच गई थी.
लॉकडाउन की वजह से बुधवार को मुख्य पुजारी समेत मात्र 16 लोग ही शामिल हुए. दर्शन की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. इस बार सीमित संख्या में कर्मचारी, पुजारी और वेदपाठी ही केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे. मंदिर में केवल भोग, दोपहर का श्रंगार और सांयकालीन आरती ही होगी.
अक्षय तृतीया के बाद उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा शुरू हो जाती है. जो कि यमुनोत्री से शुरू होकर गंगोत्री फिर केदारनाथ और आखिरी में बद्रीनाथ धाम पर पूरी होती है. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुल चुके हैं. इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले. कोरोना महामारी के कारण इस बार बद्रीनाथ धाम के पट 15 मई को खुलेंगे.