News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 April 2020
पीएम ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रोशनी की अपील की
नई दिल्ली: विश्वभर मे कोरोना महामारी का संकट जारी, दुनियाभर मे प्रतिदिन हजारो की मौत. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना संकट के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. कोरोना का अंधकार दूर करने 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनिट तक रोशनी करने को कहा. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग की लक्ष्मण रेखा का ध्यान रखने को भी कहा. देश मे चल रहे 21 दिनो के आपातकाल के बीच शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम ने जनता के साथ यह विडियो शेयर किया.
कोरोना वायरस(Coronavirus) महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश को संबोधित किया. कहा ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है.
इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से ताली-थाली-शंख-घंटी बजाने की अपील की थी.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आएगी, राज्यों को 11,092 करोड़ मिले.
कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए गुरुवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी. 14 अप्रैल को देश मे लॉक डाउन समाप्त हो रहा है.
पीएम मोदी के दीया जलाने की अपील को सीएम बघेल ने बताया अनुचित विपक्ष ने सवाल उठाए.