News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 April 2020
कोरोना वायरस को मिटाने, दीपक-मोमबत्ती किए प्रज्ज्वलित
भोपाल: पीएम मोदी की अपील पर देशवासियों ने रविवार रात नौ बजे नौ मिनिट तक मोमबत्ती-दीपक प्रज्ज्वलित किए. देश के शहर-शहर और गांवो-गांवो मे लाइटें बंद करके घर के दरवाजे और बालकनी में रोशनी कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संदेश दिया गया. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन का आज 12वां दिन है. 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना वीरो के सम्मान मे प्रकाश उत्सव मनाया. इस दौरान आतिशबाजी भी हुई. भारत माता के जयकारे लगाए गए. घरो मे रह रहे भारतीयो मे उत्साह-उमंग का संचार हुआ आशा की नई किरण जागी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक दीप जले. राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम लोगों तक सभी इस प्रकाश उत्सव में शामिल दिखे. आतिशबाज़ी भी की गई रात मे दिवाली जैसा उत्सव लगा.
छह अप्रैल से राजधानी भोपाल मे पूर्ण रूप से लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया. केवल दूध दवाइयों को खरीदने की मंजूरी मिली.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे देश के नाम वीडियो मैसेज के जरिए संदेश साझा किया था. 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनिट के लिए रोशनी करने की अपील की थी. सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा था.
देश मे कोरोना मरीजों की संख्या 3500 के पार पहुँच चुकी है.
इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दीप जलाए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घरों से दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया.