News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 April 2020
सात घंटे चले ऑपरेशन के बाद एएसआई कटा हाथ जोड़ा गया
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के एएसआई का कटा हाथ जोड़ने मे डॉक्टरो की टीम को सफलता मिली. साढ़े सात घंटे तक आपरेशन चला. 9 डॉक्टरों व 3 नर्सों सहित स्टाफ के सहयोग से जटिल आपरेशन पूरा किया गया. लॉक डाउन के दौरान निहंग सिखो ने पटियाला मे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था इसमे एक एएसआई की कलाई तलवार से कट गई थी. 50 साल के पुलिसकर्मी हरजीत सिंह का बायां हाथ कलाई के पास से कट गया था. इस मामले मे पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुद्वारे के अंदर से पुलिस ने देसी पिस्तौल, कृपाण, पेट्रोल, भांग की बोरियां, केमिकल और नगदी बरामद किया है.
ऑपरेशन के लिए पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगतराम ने ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी टीम को घोषित किया था. डॉक्टरों की टीम ने मरीज की जांच के बाद हाथ की नसों को एक-दूसरे से सावधानीपूर्वक जोड़ा.
पुलिसकर्मी की सफल सर्जरी के बाद डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने पीजीआई डॉक्टरों की टीम को सेल्यूट किया. पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने भी पीजीआई के डॉक्टरों का धन्यवाद किया है.
रविवार सुबह पटियाला की सब्जी मंडी में निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे. तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई. आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसके बाद आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की. इस दौरान हमले में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
निहंग परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख होते है.
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन(बंद) की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि इसमे किसानो को ढील दी गई है.