News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 April 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और एप किया लांच
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के कई ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. कोरोना पर पंचायत की, एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और एप को लॉन्च किया. पीएम ने साथ में स्वामित्व योजना को भी लॉन्च किया. इस योजना के तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी. संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है. गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में पंचायतों की अहम भूमिका रही है.
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से पंचायतों की सूरत बदलेगी. स्वराज पोर्टल ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने के लिए एक कदम है. भविष्य में यह पंचायत का लेखा-जोखा रखने वाला इकलौता माध्यम बनेगा. इस ऐप पर पंचायत के विकास कार्यों से लेकर फंड तक की सारी जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. किस सरपंच की पंचायत में क्या काम चल रहा है या उनकी योजना या विकास कार्य कहां तक पहुंचा. पोर्टल से सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी.
वही स्वामित्व योजना के जरिए शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लोन ले सकेंगे. इसके लिए ग्रामीणों से न्यूनतम डॉक्युमेंट मांगे जाएंगे. कोरोना संकट से हमें सबक मिला है कि अब आत्मनिर्भर होना काफी जरूरी है. पंचायत, जिले और राज्य आत्मनिर्भर बनें, ताकि अपनी जरूरतों के लिए कभी बाहरियों का मुंह न देखना पड़े. गांव वालों ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया. गांव वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बल्कि 'दो गज दूरी' का संदेश दिया, जिसने कमाल कर दिया.
गौरतलब है कि लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होना है. इससे 6 दिन पहले यानी 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संकट और लॉकडाउन की गाइडलाइन पर चर्चा कर चुके हैं.