News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 April 2020
जेब्रा और गधे के हायब्रिड से नई प्रजाति 'जॉन्की' का जन्म
नई दिल्ली: कुदरत का करिश्मा कुछ भी संभव हो सकता है. जेब्रा और गधे के मेल से जानवरो मे एक नई प्रजाति का जन्म हुआ. दोनों के बीच जन्मे इस बच्चे प्रजाति का नाम 'जॉन्की' रखा है. ये बच्चा जेब्रा और गधे का मिलाजुला रूप है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के फेसबुक पेज इस अनोखे 'जॉन्की' के फोटो के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
ये चमत्कार पूर्वी अफ्रीका के केन्या में स्थित त्सावो नेशनल पार्क में देखने को मिला है. जन्म बच्चा जेबरा और डॉन्की की हायब्रिड है.
नई प्रजाति बच्चे 'जॉन्की' के पैरों पर जेब्रा जैसी धारियां दिख रही हैं और बाकी का शरीर गधे जैसा दिखाई दे रहा है.