News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 August 2020
अयोध्या भूमि पूजन के लिए तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू
अयोध्या: अयोध्या में भूमि पूजन के लिए रक्षाबंधन के दिन से तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ. वैदिक आचार्यों ने गणपति पूजा के साथ सुबह 8 बजे पूजन की शुरुआत की. कुलदेवी की पूजा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी भी गए और तैयारियों के बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. 5 अगस्त को पीएम मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम होंगा. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भूमि पूजन का न्योता मिला. राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 36 परंपराओं के 175 साधु-संत व अतिथि को ट्रस्ट ने आमंत्रित किया है.
ऐतिहासिक भूमि पूजन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी उल्लास में डूबी हुई है. घर-घर में दीपावली त्योहार जैसा वातावरण है. सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया पताके लहरा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो गयी है.
श्रीराम मंदिर निर्माण से पहले 1.25 लाख बार शंखनाद होंगा. भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए देश के 1500 पवित्र और ऐतिहासिक स्थानों की मिट्टी और 2000 स्थानों से पवित्र जल पहुंचना जारी है. वैष्णो देवी मंदिर, हल्दी घाटी, चितौडगढ़़, स्वर्ण मंदिर, नाना साहब, पेशवा के किले, रायगढ़ के किले और सभी ज्योतिर्लिंगों के प्रांगण की मिट्टी भी आ चुकी है. 2000 कुंड का भी जल भी अयोध्या पहुंच चुका है. परमहंस की पूजित शिलाएं और अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी से आई ईटें अभिमंत्रित की गयीं.
कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके सभी श्रद्धालुजनों से घर में दीप जलाने की अपील की. कोरोना के चलते उमा भारती ने कहा- पीएम के लिए चिंतित हूं, समारोह सूची से मेरा नाम हटा दें. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया को इस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है.