Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 August 2020 Updated: Aug. 30

सीएम शिवराज सिंह ने किया स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इंदौरवासियों को बड़ी सौगात मिली. यह एक 10 मंजिला सुपर हॉस्पिटल है. इसे राज्य के लोगों को समर्पित किया गया. देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 500 टन प्रतिदिन क्षमता का बायो-मेथेनाईजेशन प्लांट इनवायरमेंटल इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड सर्विस लिमिटेड(EESL) के माध्यम से स्थापित कराया जा रहा है. शहर में अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ.

237 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, 402-बेड वाला यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं से युक्त है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रारम्भ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल द्वारा 24 PGMO, 112 मेडिकल ऑफिसर, 253 नर्सेस, 204 सफाई कर्मचारी एवं 102 सुरक्षाकर्मी के पद स्वीकृत किए गए हैं.

अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टीव सर्जरी और आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा रहेगी. इस अस्पताल के शुरू होने से कोरोना मरीजों की जांच के लिए भी अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी. कोरोना संक्रमण के दौरान इस अस्पताल को शुरू करने के प्रयास अप्रैल महीने से ही चल रहे हैं.

इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला महिलाओं ने सड़क पर रोक लिया था. महिलाओं ने उन्हें रुकने का इशारा किया. सीएम रुके और उनकी बातें सुनीं. महिलाओं ने इंदौर में एक प्राइवेट स्कूल का नाम लेकर शिकायत की और उनसे स्कूल फीस की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री सिंह इंदौर पहुंचने के पहले देवास के खातेगांव पहुंचे और वहां पर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus