News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 August 2020
शकुंतला देवी का रिकॉर्ड हैदराबाद के नीलकंठ ने तोडा
हैदराबाद: शकुंतला देवी का रिकॉर्ड हैदराबाद के 20 साल के युवक ने तोडा. युवा नीलकंठ भानु प्रकाश सबसे तेज मानव कैलकुलेटर बना. लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड में मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण जीतने के बाद उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. 15 अगस्त को MSO, लंदन 2020 में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है.
नीलकंठ भानु प्रकाश दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में गणित(ऑनर्स) के छात्र है. नीलकंठ भानु प्रकाश अपनी सबसे तेज मैथ कैलकुलेशंस के लिए विश्व रिकॉर्ड के साथ दुनिया में सबसे तेज मानव कैलकुलेटर के रूप में 50 लिम्का रिकॉर्ड भी जीत चुके हैं.
भानु प्रकाश का दिमाग एक कैलकुलेटर की गति से भी तेज गणना करता है. इससे पहले सबसे तेज मानव कैलकुलेटर के रिकॉर्ड स्कॉट फ्लैन्सबर्ग और शकुंतला देवी जैसे मैथ मैस्ट्रोज के नाम थे. दुनियाभर में 'ह्यूमन कंप्यूटर' नाम बहुत ही मशहूर है. ये नाम शकुंतला देवी को दिया गया है क्योंकि, शकुंतला देवी एक ऐसी हस्ती रही है जो कि, मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से हल कर लेती थीं. जिसके चलते शकुंतला देवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.
इस साल MSO वर्चुअली आयोजित किया गया था और यूके, जर्मनी, यूएई, फ्रांस, ग्रीस और लेबनान सहित 13 देशों के 57 वर्ष तक के 30 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. भानु प्रकाश सेकंड व थर्ड आए प्रतिभागियों से 65 अंक आगे थे. MSO को सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता माना जाता है. इसे मेंटल स्किल्स और माइंड स्पोर्ट्स के लिए डिजाइन किया गया है और यह साल में एक बार लंदन में होता है. मानसिक गणना विश्व चैम्पियनशिप पहली बार 1998 में आयोजित की गई थी.