News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 August 2020
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन
नई दिल्ली: 74वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. कोविंद ने देशवासियों को बधाई और शुभकमानाएं दी हैं. अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद किया. कहा गलवान के शहीदों पर देश को गर्व है. कोई देश में अगर अशांति फैलाने कि कोशिश करेगा तो उसको माकूल जवाब दिया जाएगा. हमें अपने सशस्त्र बलों, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों पर गर्व है जो सीमाओं की रक्षा करते हैं, और हमारी आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.
पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष कर रही है. वायरस से लोगों के जीवन को बहुत क्षति पहुंची है. कोरोना वार्रियर्स डाक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तारीफ़ की. राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के केंद्र और राज्य सरकारों के कदमों की तारीफ की.
अपने संबोधन में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनातनी, कोरोना संकट, देश के तमाम हिस्सों में बाढ़ या तूफान जैसी प्राकृतिक विभिषिकाओं समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया.
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 4000 से ज्यादा लोगों को न्योता दिया गया है. समारोह में छोटे स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया है.