Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 August 2020

पीएम ने अंडमान में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का किया शुभारंभ

पीएम समुद्र इन्टरनेट सेवा

चेन्नई: चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल(ओएफसी) का सोमवार को उद्घाटन किया गया. दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उदघाटन किया. पनडुब्बी ओएफसी लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 2x200 गीगाबिट्स प्रति सेकंड(Gbps) और पोर्ट ब्लेयर और अन्य द्वीपों के बीच 2x100 Gbps की बैंडविड्थ के साथ इंटरनेट वितरित करेगी. बेहतर कनेक्टिविटी से ई-गवर्नेंस सेवाओं, टेलीमेडिसिन, टेली-एजुकेशन और छोटे उद्यमों को फायदा होगा.

पीएम ने कहा कि अंडमान निकोबार के लोगों को केबल नेटवर्क के जरिये देश के सभी नागरिकों की तरह ऑनलाइन शिक्षा, बेहतर इंटरनेट समेत सभी डिजिटल लाभ मिलेंगे. आने वाले समय में अंडमान निकोबार बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियों के विकास के केंद्र के रूप में विकसित होने वाला है. दूरसंचार और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से द्वीपों में पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा. बेहतर नेट कनेक्टिविटी आज किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सबसे पहली प्राथमिकता हो गई है. इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और जीवन स्तर में वृद्धि होगी.

2300 किलोमीटर की इस सबमरीन ओएफसी को बिछाने में 1224 करोड़ रुपये लगे हैं. पीएम मोदी ने दिसंबर 2018 में बीएसएनएल के इस प्रोजेक्‍ट सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी परियोजना का शुभारंभ किया था. समुद्र में केबल बिछाने के लिए खास तरह के जहाजों का इस्‍तेमाल किया और आखिर में रिमोटली ऑपरेटेड अंडरवाटर व्‍हीकल(ROV) के जरिए पूरे केवल लिंक का इंस्‍पेक्‍शन किया जाता है. चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, पोर्ट ब्लेयर से लिटिल अंडमान और पोर्ट ब्लेयर से स्वराज द्वीप तक, अंडमान निकोबार के एक बड़े हिस्से में ये सेवा शुरु हो चुकी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus