News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 August 2020 Updated: Aug. 31
पीएम की 68वी बार की मन की बात, अधिक नापसंद मिले
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 68वी कड़ी को संबोधित किया. यूट्यूब पर लाइक से अधिक डिसलाइक मिले इस बार नकारात्मक प्रक्रिया अधिक रही. अबकी बार का कार्यक्रम लोगों को रास नहीं आया. इस वीडियो को 35000 लोगों ने जहां लाइक किया है, वहीं करीब 90000 लोगों ने डिस्लाइक किया है. अब तक इस वीडियो को 668,852 व्यूज मिल चुके हैं. आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के अलावा कई निजी चैनल भी सीधा प्रसारण करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने यूट्यूब अकाउंट 'Narendra Modi' पर 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी मन की बात विद नेशन' शीर्षक से वीडियो अपलोडेड है. वही भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल पर भी लाइक और डिस्लाइक का बहुत बड़ा अंतर रहा है.
पीएम ने कहा कि कोरोना काल में संयम रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं. कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन, हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन भी है. देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है. गणेशोत्सव भी कहीं ऑनलाइन मनाया जा रहा है. पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की, जेईई-नीट के छात्र परीक्षा पर चर्चा चाहते थे.