News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 August 2020
संघ लोक सेवा आयोग UPSC 2019 का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए. सिविल सर्विस परीक्षा 2019 मे हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया टॉप किया है. जतिन किशोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि महिलाओं में सर्वोच्च स्थान प्रतिभा वर्मा ने हासिल किया है. वे परीक्षा में तीसरे नंबर पर हैं. पीएम मोदी ने सिविल सेवा परीक्षाओं के टॉपर्स को बधाई दी.
इस बार 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं. इनमें सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं. यह नियुक्ति सितंबर 2019 में आयोजित सिविल सेवा की लिखित परीक्षा और इस साल फरवरी से अगस्त तक आयोजित साक्षात्कारों के आधार पर हुई है. परीक्षा के लिए नियमों में निहित प्रावधानों पर विचार करने के साथ उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्ति की जाएगी. इस वर्ष के लिए सिविल सेवा की परीक्षा 31 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे 4 अक्टूबर को पुनर्निर्धारित किया गया है.
परीक्षा टॉपर प्रदीप फिलहाल वे फरीदाबाद में आईआरएस हैं. 2012 में उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित करती है.
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए सभी टॉपर्स को अपनी शुभकामनाएं दीं. जिन युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा 2019 में वांछित परिणाम नहीं मिले, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जीवन कई अवसरों से भरा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी UPSC टॉपर प्रदीप सिंह और महिलाओं में टॉप करने वाली प्रतिभा वर्मा के साथ-साथ पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदीप सिंह और प्रतिभा वर्मा के साथ-साथ UPSC परीक्षा को पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है.