Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 August 2020 Updated: Aug. 27

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सड़क परियोजनाओ का किया शिलान्यास

गडकरी सड़क परियोजना शिलान्यास

भोपाल: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हाइवेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. मध्य प्रदेश में 11 हजार करोड़ के सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश की करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों को लाभ प्राप्त होंगा. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ.

361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है. ये सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं.

इंदौर को केंद्र में रखकर इससे जुड़ी 3500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ. इंदौर-हरदा-बैतूल हाइवे का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा. इंदौर-खलघाट फोर लेन रोड के गणेश घाट पर सुधार कार्य किया गया. इंदौर और जबलपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे. कटनी बायपास फोर लेन चौड़ीकरण. बेतवा नदी राष्ट्रीय राजमार्ग 539. रीवा-मैहर-कटनी-स्लीमनाबाद-जबलपुर-लखनादौन सेक्शन के फोर लेन का चौड़ीकरण. भोपाल-सांची सेक्शन में दो लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 146, लागत 167 करोड़ रुपए, 54 किलोमीटर शामिल है.

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद और विधायक भी जुड़े. सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे सहित एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे.

सीएम शिवराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नर्मदा एक्सप्रेस वे को मंजूरी देने का आग्रह किया. चंबल एक्सप्रेस वे का काम तेज करने और रामायणकालीन प्रमुख ऋषियों के आश्रम जोड़ने वाले रामगमन पथ के निर्माण को मंजूरी व सहयोग देने का भी अनुरोध किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus