News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 December 2020 Updated: Dec. 23
कश्मीर डीडीसी चुनाव परिणाम जारी, गुपकार गठबंधन आगे
श्रीनगर: राज्य में जिला विकास परिषद के 280 सीटो पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हुए. कई शहरो में पहली बार कमल खिला. यह पहली बार है, जब चुनाव में बीजेपी को कश्मीर घाटी में जीत मिली है. गुपकार 103 सीट, BJP को 74 पर बढ़त मतगणना जारी है. भाजपा सबसे ज्यादा 74 सीट जीतकर सबसे बड़ा दल बनकर उभर रही है. कांग्रेस को 26 सीट, नेशनल कांफ्रेंस 67, पीडीपी 27 सीटें जीतीं.
कश्मीर घाटी में BJP की हैट्रिक, तीन सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा. 280 सीटो पर हुए आठ चरणों में हुए चुनाव में करीब तीस लाख मतदाताओं ने वोटिंग की है. 2178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव बैलेट बॉक्स के माध्यम से हुए हैं इसलिए मतगणना में देरी हुई.
प्रदेश के सभी बीस जिलों में एक साथ मतगणना शुरू हुई. तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में वोटों की गिनती जारी. संवेदनशील केंद्रों के बाहर क्विक एक्शन टीम तैनात रही. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से पूरी प्रक्रिया की निगरानी.
चुनाव के नतीजों में अब तक गुपकर गठबंधन बीजेपी पर काफी बढ़त बनाए हुए है. कश्मीर केंद्रित मुख्य धारा की सात राजनीतिक पार्टियों ने गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन(पीएजीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ा था.