News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 December 2020
पीएम मोदी ने चालक रहित मेट्रो ट्रेन का किया उदघाटन
नई दिल्ली: दिल्ली में देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन का सोमवार को उदघाटन किया गया. अब बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन का सफर होंगा. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली ड्राइवरलेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसका शुभारंभ किया. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी शुरुआत की है. इस कार्ड के जरिये देशभर में कहीं भी सफर करने के दौरान खरीदारी भी कर सकते हैं.
मजेंटा पिंक लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक सफ़र होंगा. पीएम मोदी ने साल 2025 तक 25 शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा है. अब दिल्ली मेट्रो दुनिया की उन चुनिंदा मेट्रो में शामिल हो गया जहाँ ड्राईवरलेस मेट्रो का संचालन किया जा रहा है.
मेट्रो में हर तरह की गड़बड़ी पकड़ने वाले कैमरे लगेगे. ड्राइवर के केबिन और कंट्रोल पैनल लगाए जायेंगे. चालक रहित मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह स्वचालित होंगी, जिनमें मानवीय हस्तक्षेप की न्यूनतम आवश्यकता होगी. ये ट्रेनें मेट्रो भवन में बने केंद्रीय कंट्रोल रूम से कमांड देकर संचालित की जाएंगी.