News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 December 2020
डीआरडीओ ने स्वदेशी होवित्ज़र तोप का किया सफल परीक्षण
बालासोर(उडीसा): चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत अपनी सैन्य क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत परीक्षण जारी. ओडिशा के बालासोर परीक्षण-फायरिंग रेंज में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) ने शनिवार को हॉवित्जर तोप से गोलीबारी की. एटीएजीएस(उन्नत जाली तोपखाने प्रणाली) हॉवित्जर तोप से गोलीबारी की. इस तोप को तीन साल के भीतर डिजाइन किया गया और परीक्षण के लिए रखा गया.
डीआरडीओ के ATAGS प्रोजेक्ट डायरेक्टर शैलेन्द्र गाडे ने कहा, 'यह दुनिया की सबसे अच्छी बंदूक है. भारत छोड़ अभी तक कोई भी देश इस तरह की बंदूक प्रणाली विकसित नहीं कर पाया है'. जल्द इसका पीएसक्यूआर परीक्षणों के अधीन किया जाएगा. आने वाले दिनों में भारत चीन से लगती सीमा पर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन तोपों को तैनात किया जा सकता है. 1980 के बाद से इंडियन आर्मी की आर्टिलरी में कोई नई तोप शामिल नहीं की गई. होवित्जर तोप के ट्रायल राजस्थान के महाजन रेंज की तपती गर्मी के साथ ही चीन सरहद पर सिक्किम के कड़कड़ाती ठंड में भी हो चुके हैं. अब तक ये तोप 2000 से ज़्यादा गोले दाग चुकी है. यह तोप भारतीय सेना की 1800 आर्टिलरी गन सिस्टम की जरूरत को पूरा करने में सक्षम है. इन्हें दो प्राइवेट कंपनियों भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने बनाया है.
गौरतलब है कि सरकार स्वदेशी तकनीक के जरिए हथियारों को बनाने पर जोर दे रही है, ताकि देश को रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाया जा सके. एडवांस टावर आर्टिलरी गन 48 किलोमीटर दूर तक बिल्कुल सटीक तरीके से टारगेट हिट कर सकती है. यह खुद से 25 किलोमीटर प्रति घंटा मूव कर सकती है. यह 52 कैलिबर राउंड्स लेगी, जबकि बोफोर्स की क्षमता 39 कैलिबर की है. भारत बोफोर्स का अपग्रेडेड वर्जन भी धनुष नाम से देश में तैयार कर रहा है.