Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 December 2020

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन mRNA को मानव परीक्षण मंज़ूरी

स्वदेशी वैक्सीन मानव परीक्षण

पुणे: कोरोना के खिलाफ देश को पहली बड़ी कामयाबी मिली. देश की पहली mRNA वैक्सीन को मानव परीक्षण की मंजूरी मिली. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(डीसीजीआई) ने भारत के पहले एमआरएनए कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट एचजीसीओ19 टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए सशर्त स्वीकृति दी है. जिनोवा से पहले फाइजर और मॉडर्ना कंपनी ने मानवीय परीक्षण पूरे कर लिए हैं. मॉडर्ना की वैक्सीन 94.5 फीसदी प्रभावी और फाइजर की वैक्सीन को 90 फीसदी तक प्रभावी बताया गया है. जबकि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन को 70 फीसदी प्रभावी पाया गया है.

यह देश की पहली ऐसी वैक्सीन है जिसे इस तरह की मंजूरी दी गई है. जिनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स पुणे स्थित एक फर्म है, जो एचडीटी बायोटेक कॉर्पोरेशन(यूएसए) के साथ मिलकर वैक्सीन विकसित करने को लेकर काम कर रही है. एमआरएनए वैक्सीन(HGCO19) पहले ही जानवरों में सुरक्षा, प्रतिरक्षा शक्ति और एंटीबॉडी पैदा करने में अपनी ताकत दिखा चुकी है.

एमआरएनए टीके में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए पारंपरिक मॉडल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. इसमें वायरस के सिंथेटिक आरएनए के जरिए शरीर में प्रोटीन उत्पन्न करने के लिए आण्विक विधि का इस्तेमाल किया जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus