Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 December 2020 Updated: Dec. 08

किसान संगठनो द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान

8 दिसंबर भारत बंद

नई दिल्ली: किसान संगठनो ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया. कई संगठनो ने किसानो का समर्थन किया. कई जगह कांग्रेस बीजेपी में झड़प हुई. पंजाब-हरियाणा के किसानो सहित देश के कई शहरो में प्रदर्शन जारी. लेफ्ट पार्टियों ने बंगाल और आंध्र प्रदेश में रेल रोकी, किसानो के समर्थन में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे है. किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है. किसान दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाली कई सड़कों पर डटे हुए हैं.

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है. 8 दिसंबर को भारत बंद के एलान के बीच 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है. सरकार और किसानों के बीच 5 दौर की बातचीत बेनतीजा रही है.

किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की मंडियां, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का एलान किया है. दूध, सब्जियों और फल जैसी जरूरी वस्तुओं की ढुलाई को इस बंद से बाहर रखा गया है. बिहार में भी भारत बंद आंदोलन के लिए प्रदर्शन. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में ट्रेन रोकी. हरियाणा-पंजाब के अलावा यूपी, दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, प. बंगाल, एमपी, राजस्थान व तमिलनाडु के किसानों ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दल भी समर्थन में हैं. इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी समर्थन में आ गई हैं.

वहीं बंद को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, डीएमके चीफ़ एम के स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के चीफ़ अखिलेश यादव, लेफ़्ट फ़्रंट के सीताराम येचुरी और डी राजा समेत भारत के राजनेताओं ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus