News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 December 2020
मध्य प्रदेश कोविड-19 वैक्सीनेशन, 5835 पोस्टो पर भर्ती
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन(टीकाकरण) की तैयारियां तेज हुई. राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए संविदा के 5835 पदो पर भर्ती निकाली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5835 पदो पर भर्ती करेंगा. कर्मचारियों को अभी 31 मार्च 2021 तक ही रखा जाएगा. कर्मचारियों को अलग-अगल श्रेणी में 12 से 20 हजार रुपये महीना मानदेय दिया जाएगा. इसके बाद सेवा बढ़ाने पर विचार होगा.
संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर से करना होगा. संविदा पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स की भर्ती होंगी. ये पद आरक्षण नियमों के तहत भरे जाएंगे. सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय है.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है. इसकी सफलता के बाद वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. केंद्र सरकार राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे चुकी है. संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2551 पद मंजूर किए गए हैं. स्टॉफ नर्स के 2664 पद मंजूर किए गए हैं. 620 पदों पर लेबोरेटरी टेक्नीशियन की भर्ती होगी. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.