News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 December 2020
मध्य प्रदेश किसान सम्मेलन आयोजित, किसान राशि ट्रांसफर
रायसेन: शहर में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ. सीएम शिवराज सिंह ने 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रू की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा 70 करोड़ की अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने विडियो कांफ्रेंस से किसानो को संबोधित किया. कार्यक्रम में कई किसान ऑनलाइन भी जुड़े थे. शिवराज सिंह ने 'किसान कल्याण' समारोह में आए किसानों पर फूल बरसाए.
नए कृषि कानून पर जारी सियासी तकरार के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनका मामा है, वो सब खरीद लेगा.
सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा साथियों किसानों की बातें करने वाले, झूठे आंसू बहाने वाले कितने निर्दयी हैं. अन्नदाता हमारा भगवान है. उनकी सरकार ने 8 माह में किसानों के खातों में विभिन्न योजनाओं के तहत 82 हजार 422 करोड़ रुपये अंतरित किए हैं. किसानों को आगे भी इसी प्रकार राहत राशि देते रहेंगे. होशंगाबाद के पिपरिया की कांट्रैक्ट फार्मिंग पर कार्रवाई की प्रशंसा की. कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला किसानों को बहकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ झूठ बोलते हैं. न तो मंडियां बंद हो रही हैं और न ही एमएसपी पर फसलों की खरीदी बंद होगी.
काव्यात्मक अंदाज में कहा कि
ये जमीन तुम्हारी है, आसमान तुम्हारा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन किसानों से जुड़े कहा मैं सभी किसानों का स्वागत करता हूं. पहले किसान क्रेडिट कार्ड हर किसी को नहीं मिलता था. लेकिन हमारी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान के लिए उपलब्ध कराया है. कृषि सुधार रातों-रात नहीं आए हैं. राज्यों की सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है, तब जाकर ये कृषि कानून बने.
कृषि बिल के समर्थन में बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर किसान सम्मेलन तक कर चुकी है. इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए थे. सभी ने एक सुर में कृषि बिल को किसानों के पक्ष में बताया.
सम्मेलन में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे.