Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 February 2020

मध्य प्रदेश मे एसपी, 52 पुलिस ऑफिसर के तबादले

मप्र पुलिस ऑफिसर तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने सोमवार को पुलिस महकमे में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए. राज्य मे 19 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित 52 आईपीएस ऑफिसर के तबादले किए गए. वहीं, उप पुलिस महानिरीक्षक(डीआईजी) पद पर पदोन्न्त हुए अफसरों को नई पदस्थापनाएं दी गई हैं. इनमे कई अफसर ऐसे है जिनके शासन से तालमेल न बैठने, गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने के कारण ट्रांसफर किए गए है. मध्य प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे थे. राज्य मे डीजीपी वीके सिंह को हटाने की चर्चा भी चल रही है. मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग की तरफ से आपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए है.

इन ट्रांसफर मे 5 एडीजी, 5 आईजी, 16 डीआईजी, 26 एसपी के ट्रांसफ़र किए गए है.

पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कैलाश मकवाना को एडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यू की जिम्मेदारी दी गई. पुलिस मुख्यालय भोपाल में महानिरीक्षक(आईजी) मकरंद देउस्कर को आईजी, अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन को शहडोल रेंज पदस्थ किया है. दीपक वर्मा डीआईजी, सागर, डीआईजी, एसएएफ भोपाल. सुशांत सक्सेना डीआईजी छिंदवाड़ा, डीआईजी, इंदौर ग्रामीण. अनिल माहेश्वरी डीआईजी छतरपुर रेंज-- डीआईजी पुलिस मुख्यालय. जीपी सिंह को एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान सौंपी गई है. मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा समेत सिंगरौली, नीमच, हरदा, श्योपुर, बुरहानपुर, दमोह, बैतूल, गुना, आगर-मालवा, छतरपुर, होशंगाबाद, शहडोल भोपाल दक्षिण, इंदौर पश्चिम के एसपी को भी बदल दिया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus