News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 February 2020
पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी
लखनऊ: बीमारी से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर खेद जताया. सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर की गई अपनी टिप्पणियों पर पश्चाताप है. 64 साल के अमर सिंह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. ट्वीट के अलावा अमर सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, इसमें वे काफी कमजोर नजर आए.
10 साल पहले सिंगापुर में गुर्दे की बीमारी के लिए अमर सिंह और अमितजी लगभग 2 महीने तक साथ रहे थे और इसके बाद उनका साथ छूट सा गया. अमर सिंह के मुताबिक, 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में हुई जया बच्चन संग कहासुनी के बाद से दोनों परिवारों में दूरियां आ गईं थी.
अमर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसके बारे में अमिताभ बच्चन जी का मैसेज आया है. अपने जीवन के इस मुकाम पर जब मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं, मुझे अमित जी और उनके परिवार के लिए हद से ज्यादा बोल जाने का पश्चाताप हो रहा है. ईश्वर उन सभी को अच्छा रखे'.
साल 2017 में अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला उससे पहले से वो और जया अलग-अलग रह रहे थे. उनमें से एक प्रतीक्षा में रह रहा था और दूसरा अन्य बंगले में रह रहा था जिसका नाम जनक है. एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर कहा था, अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो कई क्रिमिनल केसों में लिप्त हैं. पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है. तबसे उनमें और बच्चन परिवार के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. अमिताभ और अमर सिंह कुछ साल पहले तक बहुत अच्छे दोस्त थे. फिर चीजें काफी ज्यादा खराब हो गई थीं. अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की आर्थिक मदद भी की थी जब उनका प्रोडक्शन हाउस ABCL संकट में था.