News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 February 2020
दिल्ली मे नागरिक बिल पर हिंसा जारी, धारा 144 लागू
नई दिल्ली: नागरिक संशोधन बिल पर देश की राजधानी दिल्ली मे हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली मे पिछले तीन दिनो से हिंसा जारी है. एक पुलिसकर्मी सहित अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. पथराव आगजनी मे सैकड़ो पुलिसकर्मी और लोग घायल हुए. दिल्ली पुलिस ने लाउड स्पीकर से लोगो से घरों में रहने का एलान किया. पुलिस ने मंगलवार को दंगाग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया लेकिन इसके बाद भी उपद्रवी नहीं माने और उन्होंने कई इलाकों में आगजनी की और पथराव किया.
इसी दौरान एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई. हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार को भी बंद रहेंगे. उपद्रवियों ने जम्मू कश्मीर 24x7 चैनल के पत्रकार को भी नहीं छोड़ा, सीने में गोली मारी. कई इलाको मे सीबीएसई परीक्षाए स्थगित. उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने(24 फरवरी से 24 मार्च) के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
दिल्ली हिंसा मे मृतक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर पटपडगंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में हिंसा में गंभीर रूप से घायल DCP शाहदरा अमित शर्मा, ACP अनुज जैन और हेड कांस्टेबल यशपाल से मिलने पहुंचे. घायलों का हाल जानने सीएम अरविंद केजरीवाल भी अस्पताल पहुंचे. हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज कीं, कई लोगों को हिरासत में लिया इलाके मे पैरा मिलिट्री फोर्स की 13 कंपनियां तैनात की गई. पुलिस ने जाफराबाद इलाका को खाली कराया, प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय भारत दौरे पर है. इसी दौरान केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और पुलिस बल हिंसा को रोकने मे नाकाम रहे और हिंसा, आगजनी, पथराव और हत्या की घटना होती रही.
दिल्ली हिंसा पर डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में CAA से संबंधित सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह भारत का आतंरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. धार्मिक आजादी पर भारत सही काम कर रहा है. यहां सबको धार्मिक स्वतंत्रता है.